गुजरातः ससुर और पति ने पत्नी के आशिक को उतारा मौत के घाट

गुजरात के जामनगर में एक युवक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई. आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना जामनगर के गोकुलनगर इलाके की है. मृतक युवक का नाम भाभा आंबलिया था. दरअसल मौत के इस खूनी खेल को पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया था. पुलिस के मुताबिक, भाभा बाइक से गोकुलनगर इलाके पहुंचा ही था कि उसका पीछा कर रहे दो लोगों ने उसे वहां रोका.
जिसके बाद दोनों लोग भाभा के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान उनमें से एक शख्स ने चाकू निकाला और भाभा पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ 11 वार किए. भाभा की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी रिश्ते में बाप-बेटे हैं. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को जो बताया उसे सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई.
दरअसल भाभा के आरोपी बेटे की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. इसी के चलते महिला के पति और भाभा के बीच कुछ वक्त पहले झगड़ा भी हुआ था. परिवार के विरोध के बावजूद भाभा ने आरोपी की पत्नी के साथ संबंध जारी रखे. बस यहीं बात महिला के पति और उसके ससुर को नागवार गुजरी और उन्होंने भाभा की हत्या का प्लान बनाया.
बुधवार शाम आरोपी बाप-बेटे ने गोकुलनगर इलाके में भाभा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. गौरतलब है कि जिस वक्त आरोपी बाप-बेटे वारदात को अंजाम दे रहे थे उस वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे. इसके बावजूद किसी ने युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. घायल युवक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा और तकरीबन आधे घंटे बाद युवक ने दम तोड़ दिया.
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. आप दिल्ली आजतकको भी फॉलो कर सकते हैं.
Share on Google Plus

About news khabar

0 comments:

Post a Comment